भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने दबोचा

भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने दबोचा

मुजफ्फरनगर। धोखाधड़ी/ठगी करके लोगों के खाते से रूपये निकालने वाले दो शातिर आरोपियों को थाना तितावी पुलिस ने दबोचा है। गिरफ्तार किये गये आरोपी जनसेवा केन्द्र/दुकान आदि के क्वार कोड/मोबाइल नम्बर पर पैसे ट्रांसफर कराकर भोले-भाले लोगों को चूना लगाते थे। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से धोखाधड़ी से हासिल की गई रकम सहित मोबाइल, आईडी बरामद की हैं।

एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में तितावी थानाध्यक्ष की अगुवाई में थाना तितावी पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर लोगों के खाते से धनराशि निकालने वाले दो शातिर आरोपियों को ओम कैलाश कम्प्यूटर जन सेवा केन्द्र के सामने से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 23 हजार रुपये नगद, 1 मोबाईल, 2 फर्जी आधार कार्ड व 2 फर्जी पैन कार्ड बरामद किए। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम जाकिर पुत्र समशाद निवासी पेडों वाली गली, कच्ची सडक थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर, साकिब पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम बरवाला थाना शाहपुर, हाल पता शाहबुद्दीन रोड जामा मस्जिद के पास रामपुरी थाना कोतवाली, मुजफ्फरनगर है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

पुलिस को पूछताछ में आरोपियों अपरध करने का तरीके बताते हुए कहा कि हम लोग जनसेवा केन्द्र/दुकानदारों के फोन-पे/गूगल-पे/पेटीएम आदि QR कोड/मोबाईल नम्बर अपने तीसरे साथी सलमान को भेज देते थे तथा सलमान भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी/ठगी करके हमारे द्वारा भेजे गए QR कोड/मोबाईल नम्बर पर पैसे ट्रांसफर कराकर हमें स्क्रीन शॉट भेज देता था। हम दोनों उस दुकान/जनसेवा केन्द्र पर जाकर स्क्रीन शॉट दिखाकर पैसे ले लेते थे तथा दुकानदार/जनसेवा केन्द्र संचालक द्वारा आईडी मांगने पर फर्जी आधार कार्ड/पैन कार्ड की छायाप्रति दे देते थे। इस के बाद हम अपना 15% हिस्सा काट कर बाकी पैसा सलमान को अलग-अलग नम्बरों/QR कोड पर भेज देते थे। दिनांक 22.08.2023 को सलमान उपरोक्त ने ओम कैलाश जन सेवा केन्द्र के QR कोड पर 71,503 व 2300 ट्रांसफर कराए थे जिनमें से ओम कैलाश जनसेवा केन्द्र के संचालक द्वारा 23 हजार रुपये हमें दे दिए थे तथा शेष रुपये शाम को देने को कहा था। थाना तितावी पुलिस द्वारा उक्त भेजे गए रुपयों के बारे में गहनता से छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त 73,803 रुपये अभियुक्त सलमान उपरोक्त द्वारा भोपाल निवासी एक महिला से धोखाधड़ी/ठगी करके ओम जनसेवा केन्द्र के QR कोड पर ट्रांसफर कराए थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूर्व में कारित की गयीं घटनाओं की जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है तथा तीसरे साथी सलमान की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ओमेन्द्र सिंह, कांस्टेबल ललित कुमार, नकुल शामिल रहे।

epmty
epmty
Top