आप MLA के घर पुलिस की फिर दबिश- बेटे साथ विधायक नहीं लगे हाथ

आप MLA के घर पुलिस की फिर दबिश- बेटे साथ विधायक नहीं लगे हाथ

नई दिल्ली। हनक दिखाने के लिए बगैर लाइन के पेट्रोल डलवाने के मामले को लेकर बवाल काटने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक के बेटे एवं धमकी देने के आरोपी एमएलए पिता की तलाश में नोएडा पुलिस ने एक बार फिर से अमानुल्लाह खान के मकान पर दबिश दी है। लेकिन पहले से ही भूमिगत हो चुके एमएलएके साथ उनका बेटा भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस की तलाश में विधायक के मकान पर दबिश दी है।

पहले से ही भूमिगत हुए विधायक के साथ उनका बेटा घर पर नहीं मिल सका है। विधायक और बेटे के नहीं मिलने पर पुलिस द्वारा अब आप एमएलए के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा अनस सेक्टर 95 स्थित शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह फिलिंग स्टेशन पर अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए गया था।

इस दौरान विधायक का बेटा होने की हनक दिखाते हुए अनस ने अपनी कार को पेट्रोल लेने के लिए लाइन में लगाकर खड़ी करने के बजाय वैसे ही आगे बढ़ाकर उसमें तेल डलवाने का प्रयास किया था। सेल्समैन के लाइन में आकर तेल डलवाने की बात कहने पर नाराज हुए विधायक के बेटे ने पेट्रोल पंप के पेट्रोल कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी थी और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया था।

थोड़ी देर बाद पेट्रोल पंप पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी पेट्रोल पंप कर्मियों को धमकी दी थी। इस मामले को लेकर कोतवाली फेज वन पुलिस द्वारा अमानतुल्लाह खान और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था, उसी समय से बाप बेटे फरार चल रहे हैं।

epmty
epmty
Top