दिल्ली यूनिवर्सिटी पाठ्यक्रम से शायर इकबाल को किया बाहर

दिल्ली यूनिवर्सिटी पाठ्यक्रम से शायर इकबाल को किया बाहर

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी की अकादमिक परिषद की ओर से सिलेबस में कई बदलाव की मंजूरी के बाद शायर मोहम्मद इकबाल को बीए राजनीति विज्ञान के पाठ्यक्रम से हटाया जा रहा है। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गीत लिखने वाले मोहम्मद इकबाल पाकिस्तान के राष्ट्रीय शायर थे। पाकिस्तान के गठन में उनके विचारों का भी योगदान माना जाता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता के मुताबिक विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की बैठक में पाठ्यक्रम और विभिन्न केंद्र स्थापित करने के प्रस्ताव समिति द्वारा पारित किए गए हैं। उन्होंने बताया है कि विभाजन, हिंदू और जनजातीय अध्ययन के लिए केंद्र स्थापित करने के प्रस्ताव परिषद की बैठक में पारित किए गए हैं।

मोहम्मद इकबाल को दिल्ली यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है। इकबाल को बीए राजनीति विज्ञान के पेपर आधुनिक भारतीय राजनीतिक विचार में शामिल किया गया था। इकबाल भारतीय उपमहाद्वीप के प्रमुख उर्दू और फारसी शायरों में से एक है और वह पाकिस्तान के रास्ते शायर रहे हैं। पाकिस्तान के गठन में उनके विचारों का योगदान माना जाता है। शायद इसी वजह से मोहम्मद इकबाल को दिल्ली यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम से हटाया गया है।

epmty
epmty
Top