PM मोदी की दीवानगी पड़ी भारी- शादी से पहले ही हवालात की नौबत

PM मोदी की दीवानगी पड़ी भारी- शादी से पहले ही हवालात की नौबत

मेंगलूरु। शादी को यादगार बनाने के लिए पीएम मोदी के प्रति दूल्हे राजा की दीवानगी इस कदर भारी पड़ गई है कि शादी के कार्ड को लेकर मचे बवाल के बीच दूल्हे राजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके चलते वैवाहिक जीवन शुरू होने से पहले ही दूल्हे राजा की हवालात पहुंचने की नौबत आ गई है।

दक्षिण कन्नड़ के पुत्तुर तालुका के रहने वाले युवक ने अपनी शादी को लेकर जो कार्ड छपवाए हैं, अब उन्हें लेकर बवाल खड़ा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपनी दीवानगी दिखाने वाले इस दूल्हे राजा ने लोगों को भेजें अपनी शादी के कार्ड में लिखवाया था कि दंपति को आप सबसे अच्छा उपहार नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री के रूप में चुनकर देंगे।

पुलिस के मुताबिक दूल्हे राजा की ओर से अपनी शादी के कार्ड पर छपवाई गई इसी लाइन को लेकर अब दूल्हे राजा के एक रिश्तेदार ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। उसी के आधार पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पुत्तुर तालुका में रहने वाले दूल्हे के आवास का दौरा किया।‌ दूल्हे ने बताया कि निमंत्रण कार्ड चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले छपवाएं गए थे।

दूल्हे ने यह भी साफ किया है कि टैगलाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रशंसा और राष्ट्र के लिए चिंता व्यक्त करती है। दूल्हे के इस स्पष्टीकरण के बावजूद चुनाव आयोग द्वारा 26 अप्रैल को ओपन गांधी पुलिस स्टेशन में दूल्हे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

जिसके बाद पुलिस द्वारा मुकदमा कायम करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का इस्तेमाल किए जाने के इस मामले में निमंत्रण छापने के लिए जिम्मेदार प्रेस मालिक भी चुनाव आयोग एवं पुलिस की जांच के रडार पर आ गया है।

epmty
epmty
Top