PM ने की प्लांट की शुरुआत- अब गाय के गोबर से बनेगी सीएनजी
ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन करते हुए गाय के गोबर से सीएनजी बनाने की यूनिट की नींव को रख दिया है। प्लांट में तैयार हुए सीएनजी से ग्वालियर नगर निगम के वाहन तो चलेंगे ही, साथ ही आम लोगों को भी इस्तेमाल के लिए सीएनजी देने की योजना है।
बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की सबसे बड़ी लाल टिपारा गौशाला में बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन किया है। नगर निगम द्वारा संचालित राज्य की सबसे बड़ी गौशाला ग्वालियर के लाल टिपारा में है, इसका संचालन कुछ साल पहले ही संतो को सौपा गया था। उसके बाद यह देश की सबसे आदर्श गौशाला बन गई है। यहां पर लोग अपने जन्मदिन से लेकर शादी की सालगिरह तक मनाने आते हैं।
गौशाला के प्रबंधन से जुड़े संत स्वामी ऋषभ देवानंद का कहना है कि यह मध्य प्रदेश में किसी भी गौशाला की ओर से की गई अनूठी पहल है। गाय का गोबर अब सच में धन के रूप में बदलेगा। उन्होंने बताया है कि सीएनजी गैस बनने के बाद प्लांट से निकलने वाले वेस्ट को खेती में उपयोग के लिए बेचा जाएगा।