लो कर लो बात- मंगाया था चिली पनीर भेज दिया चिली चिकन- अब झेल FIR

लो कर लो बात- मंगाया था चिली पनीर भेज दिया चिली चिकन- अब झेल FIR

लखनऊ। फूड डिलीवरी एप के माध्यम से आपूर्ति करने वाले रेस्टोरेंट ने शाकाहारी परिवार को चिली पनीर की बजाय जब मांसाहारी व्यंजन भेज दिया तो खोलते ही हैरान हुए परिवार ने फूड डिलीवरी एप पर इसकी शिकायत की। जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पीड़ित परिवार ने रेस्टोरेंट एवं डिलीवरी बॉय के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

दरअसल महानगर के आशियाना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर ए में रहने वाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश कुमार शास्त्री ने आलमबाग स्थित चाइनीस फ्यूजन रेस्टोरेंट से एप के माध्यम से चिली पनीर का आर्डर दिया था।

राकेश के मुताबिक फूड डिलीवरी एप का डिलीवरी बॉय इमरान जब उसके पास ऑर्डर लेकर पहुंचा तो डिलीवरी बॉय से लिए गए पार्सल को खोलने के बाद उन्होंने उसमें रखे एक पीस को अपने मुंह में रख लिया।


अटपटा स्वाद लगने पर जब ध्यान से डिब्बा चेक किया गया तो पता चला कि रेस्टोरेंट ने चिली पनीर के स्थान पर उसे चिल्ली चिकन सप्लाई किया है। इस बारे में ऐप पर शिकायत की गई तो उसकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। इस पर पीड़ित बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने आशियाना कोतवाली में तहरीर देकर रेस्टोरेंट एवं डिलीवरी बॉय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मंदिर ट्रस्ट से जुड़े राकेश कुमार शास्त्री का कहना है कि रेस्टोरेंट एवं डिलीवरी बॉय की वजह से उनकी धार्मिक मान्यता को ठेस पहुंची है। रेस्टोरेंट में बिना चेक किये ही ऑर्डर पैक कर उसे डिलीवर करा दिया।

epmty
epmty
Top