योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट- अनुदान की पात्रता 10 साल लेट

योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट- अनुदान की पात्रता 10 साल लेट

कानपुर। शहर में किस तरह गरीबों की बेटियों के हाथ पीले करने की योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है, यह जानने के लिए नीचे दिए गए चार केस ही काफी हैं...।

दलाल और राजस्वकर्मी की मिलीभगत से इस योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। भला हो सीडीओ का जिन्होंने कुछ फाइलों की जांच कराई तो भ्रष्टाचार परत दर परत सामने आने लगा। पता चला है कि जिसके 11 साल की बेटी है उस पिता को भी शादी अनुदान के लिए पात्र बना दिया गया, जिस दंपती को बेटी नहीं थी उनका भी फार्म भर दिया गया। पड़ताल में पता चला कि जिनकी बेटियों की शादी पांच से 10 साल पहले हो गई है, उनके आवेदन पत्र भी अनुदान के लिए स्वीकृत कर दिए गए हैं। बड़ी संख्या में ऐसे आवेदन भी सामने आए हैं जो दर्ज कराए गए पते पर रहते ही नहीं हैं।

हिफी

epmty
epmty
Top