मंदिर की सीढ़ियों पर लगी राजनेता की तस्वीर- रौंदी जा रही पैरों से

मंदिर की सीढ़ियों पर लगी राजनेता की तस्वीर- रौंदी जा रही पैरों से

इंदौर। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन की फोटो मंदिर की सीढ़ियों पर चस्पा कर दी गई है। अब जिसे श्रद्धालु अपने पैरों से रौंदकर स्टालिन के उस बयान पर अपना रोष जता रहे हैं जिसमें उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू एवं कोरोना बताया था। मध्यप्रदेश के इंदौर में सनातन धर्म के खिलाफ अपनी टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के विरोध में अनोखा प्रोटेस्ट शुरू किया गया है। यहां के लोगों ने मंदिर की सीढ़ियों पर उदय निधि स्टालिन की फोटो चिपकाई है। जिस पर मंदिर में आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु पैर रखते हुए आ जा रहा है।

हिंदू जागरण मंच के द्वारका जनपद के कार्यकर्ताओं ने अपने इलाके में मौजूद मंदिर की सीढियों पर उदय निधि स्टालिन का फोटो लगा दिया है। मंदिर में जो भी श्रद्धालु भगवान के दर्शन पूजन करने के लिए पहुंच रहे हैं सबसे पहले उनके पैर उदय निधि स्टालिन की फोटो के ऊपर ही पडते हैं। प्रत्येक श्रद्धालु उदय निधि स्टालिन के फोटों के ऊपर अपने पैर साफ करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश करता है। विरोध के इस अनोखे तरीके का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदय निधि स्टालिन ने पिछले दिनों आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से कर दी थी। उदय निधि ने कहा था कि सनातन का सिर्फ विरोध ही नहीं बल्कि इसे खत्म कर देना चाहिए।

epmty
epmty
Top