राज्यपाल को हटाने के लिए दाखिल की गई हाईकोर्ट में याचिका

राज्यपाल को हटाने के लिए दाखिल की गई हाईकोर्ट में याचिका

मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर की गई टिप्पणियों को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल को उनके पद से हटाने की मांग की याचिका मुंबई हाईकोर्ट में दाखिल की गई है। जिसमें राज्यपाल और भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को भी उठाया गया है।

बुधवार को दीपक दिलीप जगदेव नामक व्यक्ति द्वारा मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को उनके पद से हटाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि राज्यपाल जैसे पद पर तैनात बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी द्वारा कई बार छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर टिप्पणियां की जा चुकी हैं।

याचिका में मांग की गई है कि राजद्रोह का दोषी पाए जाने पर या संघ की सुरक्षा या अखंडता के खिलाफ किसी भी अपराध का दोषी पाए जाने पर राज्यपाल पर महाभियोग भी लाया जा सकता है। याचिका में मांग उठाई गई है कि राज्यपाल को इस बात के लिए निर्देशित किया जाए कि याचिका लंबित होने तक वह मनोचिकित्सक से स्वयं के मानसिक स्वास्थ्य तथा मानसिक स्वस्थता का प्रमाण पत्र भी प्राप्त करें। उल्लेखनीय है कि औरंगाबाद में पिछले दिनों हुए एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा की गई टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान आ गया था। शिवसेना उद्धव ठाकरे, राष्ट्रीयवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के निष्कासन के लिए विरोध प्रदर्शन भी किया था।

epmty
epmty
Top