जोखिम वाले देशों से आने वाले व्यक्तियों को करानी होगी कोविड जांच

जोखिम वाले देशों से आने वाले व्यक्तियों को करानी होगी कोविड जांच

नई दिल्ली। कोविड के नये रूप ओमिक्राॅन को देखते हुए सरकार ने जोखिम वाले देशाें की सूची में शामिल दक्षिण अफ्रीका, इजरायल, ब्रिटेन और बंगलादेश समेत 12 राष्ट्रों से भारत आने वाले व्यक्तियों को भारतीय भूमि पर पहुंचने के साथ ही अनिवार्य रुप से कोविड जांच करानी होगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां जारी संशोधित दिशा-निर्देशों में कहा कि ब्रिटेन समेत यूरोप के कुछ देशों, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बंगलादेश, बोत्सवाना, चीन, मारिशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाव्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजरायल से भारत पहुंचने वाले व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से कोविड जांच करानी होगी। इस सूची की लगातार समीक्षा की जाती है और समय-समय पर इसमें बदलाव होता है।

दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि अन्य देशों से भारत पहुंचने वाले व्यक्तियों की भी बिना किसी क्रम के जांच की जाएगी। भारत पहुंचने वाले व्यक्तियों को 72 घंटे पहले का आरटी-पीसीआर जांच लेकर आनी होगी और कोविड नकारात्मक होने बावजूद भी सात दिन तक अपने आवास पर आइसोलेशन में रहना होगा। कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने पर व्यक्ति को कोविड मानकों के अनुरुप इलाज किया जाएगा।


वार्ता

epmty
epmty
Top