करंट लगने से PDD कर्मचारी की मौत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को विद्युत विकास विभाग (पीडीडी) के एक दिहाड़ी मजदूर की विद्युत लाइन की मरम्मत करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गयी।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में पिछले तीन दिनों में इस तरह का यह दूसरा मामला है। इससे पहले पीडीडी का एक दिहाड़ी मजदूर सोमवार को उत्तरी कश्मीर के पट्टन क्षेत्र में एक विद्युत लाइन की मरम्मत कर रहा था, तभी करंट लगने से उसकी मौत हो गयी थी।
अधिकारी ने बताया कि लाइन मैन की पहचान चेक ईशरदास मट्टन निवासी शब्बीर अहमद खान(28) के रूप में की गयी है। वह दक्षिणी कश्मीर जिले के वंतराग केहरीबल इलाके में विद्युत लाइन की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान वह करंट लगने से झुलस गया, जिसके बाद तुरंत उसे मट्टन के जन स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वार्ता