बाढ़ पीड़ितों की राशन किट डकारने वाला पटवारी सस्पेंड- बोले एसडीएम

बाढ़ पीड़ितों की राशन किट डकारने वाला पटवारी सस्पेंड- बोले एसडीएम

सीतापुर। बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए लोगों की राशन किट डकारने वाले लेखपाल को उप जिलाधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम ने कहा है कि बाढ़ पीड़ितों को दी जाने वाली राशन किट डकारकर अब लेखपाल ने हम सभी की फजीहत करा दी है।

दरअसल रामपुर मथुरा ब्लॉक क्षेत्र में पिछले दिनों आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को राशन मुहैया कराने के लिए शासन की ओर से राशन किट देने के निर्देश दिए गए थे। रामपुर मथुरा ब्लॉक क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को राशन किट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी इलाके के लेखपाल सतीश कुमार को सौंपी गई थी। लेकिन पटवारी ने प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई गई राशन किटें बाढ़ पीड़ितों को देने की बजाय खुद ही डकार ली।

इस बाबत जब मीडिया में खुलासे हुए तो चौतरफा हड़कंप मच गया। उप जिलाधिकारी मिथिलेश त्रिपाठी द्वारा आनन-फानन में इस मामले की जांच तहसीलदार मनीष कुमार को सौंपी गई। तहसीलदार ने जांच पड़ताल करते हुए जब अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी तो उन्होंने राशन किट डकारने वाले लेखपाल को सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया है।

उपजिलाधिकारी ने कहा है कि पटवारी ने हस्ताक्षर एवं मोहर लगाकर बाढ़ पीड़ितों को पर्चियां बांट दी और उन्हें राशन किट देने के बजाय स्वयं ही घर बैठकर डकार गया। आरोपी लेखपाल ने बाढ़ पीड़ितों को भ्रमित किया है।

उन्होंने बताया है कि लेखपाल को निलंबित करने की आरंभिक कार्रवाई के बाद अब जांच टीम गठित की गई है। अधिकारियों की टीम जांच करने के बाद जब विस्तृत रिपोर्ट देगी तो आरोपी पटवारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

epmty
epmty
Top