मेडिकल कॉलेज से ऑक्सीजन एवं सेक्शन पाइपलाइन चोरी कर मरीजों....

मेडिकल कॉलेज से ऑक्सीजन एवं सेक्शन पाइपलाइन चोरी कर मरीजों....

सहारनपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज के गायनी वार्ड में घुसे चोरों ने ऑक्सीजन एवं सेक्शन पाइपलाइन चोरी करते हुए मरीजों की जान को खतरे में डाल दिया है। चोरी की इस वारदात से अस्पताल में आग लगे और जनहानि का खतरा खड़ा हो गया है।

सहारनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमार की ओर से थाना सरसावा पर दी गई तहरीर में बताया गया है कि 18 फरवरी को अस्पताल के गायनी वार्ड से अज्ञात बदमाशों द्वारा ऑक्सीजन एवं क्षेत्र पाइपलाइन को चोरी कर लिया गया है। चोरी की जानकारी वार्ड में काम करने वाली सिस्टर इंचार्ज एवं विभाग अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह और वार्ड इंचार्ज डॉक्टर चेतन यादव द्वारा उन्हें दी गई है।

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक चोरी की गई ऑक्सीजन पाइपलाइन तांबे की बनी होती है और उस पर प्रेशर बना रहता है। ऐसे में अगर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है अथवा लीक होती है तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की ओर से दी गई तहरीर के बाद पुलिस गायनी वार्ड के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर चोरों की तलाश में जुट गई है। प्रशासन ने पुलिस को यह फुटेज जल्द उपलब्ध कराने की बात कही है।

Next Story
epmty
epmty
Top