यात्रियों की बल्ले बल्ले- बस स्टैंड पर मिलेगी मूवी देखने की सुविधा

यात्रियों की बल्ले बल्ले- बस स्टैंड पर मिलेगी मूवी देखने की सुविधा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के आलमबाग बस अड्डे पर अब यात्रियों को बस सेवा के साथ-साथ पिक्चर देखने की सुविधा का भी मजा मिलेगा। आधा दर्जन स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स का निर्माण पूरा हो चुका है। आगामी 15 अप्रैल से तैयार हो चुके मल्टीप्लेक्स के भीतर मूवी देखने की सुविधा आरंभ कर दी जाएगी।

दरअसल पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के अंतर्गत राजधानी लखनऊ में आलमबाग बस अड्डे पर अब बस सेवाओं के साथ साथ मूवी देखने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

पीपीपी मॉडल पर आलमबाग बस अड्डे को शालीमार ग्रुप की तरफ से डिवेलप किया गया है। 2 पेज के अंतर्गत पूरा किए जा रहे काम के चलते 6 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

पहले फेज में बस अड्डे का काम किया गया था। अब दूसरे फेज का काम भी पूर्ण होने वाला है। दूसरे फेज के अंतर्गत बस अड्डा परिसर में फूड कोर्ट, मूवी, मॉल, होटल और मैरिज हॉल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

epmty
epmty
Top