पेपरलीक मास्टरमाइंड से अब वसूले जाएंगे घर तोड़ने के 28 लाख

पेपरलीक मास्टरमाइंड से अब वसूले जाएंगे घर तोड़ने के 28 लाख

जयपुर। सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। भारत से भागकर थाईलैंड में होना बताए जा रहे मास्टरमाइंड को अब विकास प्राधिकरण की ओर से एक और नोटिस जारी किया गया है। जिसमें मकान और कोचिंग सेंटर तोड़ने का 2800000 रुपए खर्च का बिल थमाया गया है।

बुधवार को जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से राज्य में हुए सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक करने के मामले के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को एक और नोटिस जारी किया गया है। भूपेंद्र सारण के अलावा विकास प्राधिकरण की ओर से जिस बिल्डिंग में अधिगम कोचिंग सेंटर चल रहा था, उस भवन के मालिक अनिल अग्रवाल को भी नोटिस थमाया है। दोनों को तकरीबन 28 लाख रुपए का बिल दिया गया है। दोनों से मास्टरमाइंड का घर एवं कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग तोड़ने पर हुए खर्च की राशि जमा कराने को कहा गया है। खर्च की राशि 7 दिन के भीतर जमा करानी होगी। पैसा जमा नहीं करवाने पर जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से दोनों को कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

epmty
epmty
Top