तेंदुआ के आबादी क्षेत्र में आने से लोगों में दहशत

तेंदुआ के आबादी क्षेत्र में आने से लोगों में दहशत

भरतपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में रणथंभौर टाइगर रिजर्व से जंगली जानवरों के आबादी क्षेत्र में आने से लोगों में दशहत बनी हुई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल फर्न के सामने रोड पर एक तेंदुआ को चहलकदमी करते देखा गया तो रोड के पास नेशनल पार्क की सुरक्षा दीवार पर एक और तेंदुआ नजर आने से राह चलते लोगों की भीड़ जुटने लगी।

थोड़ी देर में दोनों तेंदुए एक जगह हो गए और अठखेलियां करने लगे इसे देखकर राहगीर एवं अन्य लोग रुक गये और उनकी अठखेलियां एवं तस्वीर मोबाइल फोन में कैद करने लगे। बाद में दोनों तेंदुएं वापस जंगल में लौट गए।

उल्लेखीय है कि पिछले दिनों एक भालू जिला अस्पताल परिसर, श्याम वाटिका और रणथंभौर रोड स्थित एक रिसोर्ट में आ गया था।




epmty
epmty
Top