कोरोना के हाहाकार से पंचायत चुनाव स्थगित

कोरोना के हाहाकार से पंचायत चुनाव स्थगित

बेंगलुरु। कोरोना संक्रमण से चारों ओर कोहराम मचा हुआ है। संक्रमण की रफ्तार धीमी होना का नाम ही नहीं ले रही है। कोरोना संक्रमण से संक्रमित व्यक्तियों की मौतों में भी इजाफा होने लगा है। लोगों के अंदर कोरोना का खौफ पैदा होता जा रहा है। इसी को लेकर सरकार ने जिला पंचायत और तालुका पंचायत चुनाव को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा ने अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ वार्ता करने के बाद जानकारी देते हुए कहा है कि जिला पंचायत और तालुका पंचायत चुनाव को स्थगित करने का निर्णण लिया गया है। उन्होंने कहा है कि इन चुनावों में साढे़ तीन करोड़ से अधिक लोग भाग लेंगे। इसलिये बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते चुनावों को स्थगित करने का निर्णय लिया जायेगा और चुनाव आयोग को भेजा जायेगा। कर्नाटक में निरंतर कोरोना केस सामने आ रहे हैं। लोगों के अंदर तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण से खौफ पैदा हो गया है। सूबे में लगभग 81 मौत और 19 हजार से ज्यादा मामले एक दिन में आये हैं। बेंगलरू के डिप्टी कमिश्नर जे मंजुनाथ ने जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए द्रौपदी करगा शक्तिशोथ से जुडे उत्सव को भी रद्द कर दिया गया है।













epmty
epmty
Top