टी-20 वर्ल्डकप में हार पर हाहाकार-विराट की बेटी को रेप की धमकी

टी-20 वर्ल्डकप में हार पर हाहाकार-विराट की बेटी को रेप की धमकी

मुंबई। यूएई और शारजाह में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्डकप के पहले मैच में पाकिस्तान और उसके बाद न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद मचा हाहाकार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ यूजर्स ने पाकिस्तान से मिली हार को लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के धर्म पर निशाना साधते हुए जब उन्हें गद्दार तक कह डाला तो इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने ऐसे ट्रोलर्स पर जमकर बरसते हुए कहा था कि जिन लोगों ने ऐसा किया है वह बिना रीढ़ के व्यक्ति होते हैं। उनके इस ब्यान को लेकर खफा हुए लोगों ने विराट और अनुष्का की बेटी को अपने निशाने पर लेते हुए रेप की धमकी देनी शुरू कर दी है।

रेप से जुड़ा यह यह पोस्ट आंद्रे बोर्गेस ने शेयर किया है। अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनकी नजर में कई ऐसे ट्वीट्स आए हैं, जिनमें विराट की 9 महीने की बेटी से बलात्कार की धमकियां दी गई है। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख ने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उन्होंने दिल्ली पुलिस को पत्र भेजकर इस संबंध में अब तक दर्ज की गई एफआईआर की जानकारी मांगी है। आयोग इस बात को जानना चाहता है कि मामले में किन-किन आरोपियों की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा है कि अगर क्रिकेटर की बेटी से रेप की धमकी देने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है तो दिल्ली पुलिस उन कदमों के बारे में बताएं जो उसने आरोपी को अरेस्ट करने के लिए उठाए हैं।





epmty
epmty
Top