सरस्वती की मूर्ति को लेकर बवाल- हंगामे के बाद झुके आयोजक

सरस्वती की मूर्ति को लेकर बवाल- हंगामे के बाद झुके आयोजक

अगरतला। बसंत पंचमी के अवसर पर सरकारी स्कूल में आयोजित किए गए उत्सव में हुए बवाल के अंतर्गत जमकर हंगामा एवं उपद्रव हुआ। कार्यक्रम में देवी सरस्वती की जो मूर्ति लगाई गई थी उसे पर साड़ी नहीं थी। इसे भद्दा एवं आपत्तिजनक मानते हुए छात्र संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए बवाल काटा।

दरअसल बुधवार को बसंत पंचमी के मौके पर अगरतला के एक सरकारी कॉलेज में बसंत पंचमी उत्सव का आयोजन किया गया था। मौके पर लगाई गई देवी सरस्वती की प्रतिमा पर साड़ी नहीं पहनाई गई थी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसे भद्दा और आपत्तिजनक बताते हुए जमकर हंगामा किया। इस पूरे विवाद ने उस समय जोर पकड़ा, जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देवी सरस्वती को परंपरागत साड़ी के बगैर दिखाया गया था। बस इस बात को लेकर छात्र संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा और उनके साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए तथा आयोजकों के खिलाफ आंदोलन करने लगे।

अगरतला स्थित कॉलेज के बाहर प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए लोगों ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से इस मामले को लेकर एक्शन लिए जाने की डिमांड की। हंगामा होने पर बैक फुट पर आए कॉलेज प्रशासन ने कहा कि हमारा किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था। हंगामा होने पर कॉलेज प्रशासन ने बगैर साड़ी की देवी सरस्वती की प्रतिमा को वहां से हटा दिया और उसे एक जगह प्लास्टिक सीट से ढक कर रख दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

epmty
epmty
Top