अडानी मामले को लेकर विपक्ष का ईडी दफ्तर पर हल्ला बोल- निकाल रहे..

अडानी मामले को लेकर विपक्ष का ईडी दफ्तर पर हल्ला बोल- निकाल रहे..

नई दिल्ली। देश के दर्जनभर से अधिक विपक्षी दलों के सांसदों ने गौतम अडानी मामले पर हल्ला बोल करते हुए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर तक पैदल मार्च शुरू किया है। अट्ठारह दलों के इन सांसदों को उस समय जोर का झटका भी सहन करने को मजबूर होना पड़ा है जब शरद पवार की एनसीपी और ममता बनर्जी की टीएमसी ने खुद को इस मार्च से अलग कर लिया है।


बुधवार को देश के 18 विपक्षी दलों के सांसद कारोबारी गौतम अडानी के खिलाफ हल्ला बोल करते हुए संसद भवन से लेकर प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं। इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खरगे ने संसद भवन परिसर में स्थित दफ्तर के भीतर विपक्षी दलों के नेताओं ने अदानी मुद्दे पर अपनी संयुक्त रणनीति में समन्वय के लिए एक बैठक की थी। इसके बावजूद विपक्षी दलों को शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का साथ नहीं मिल सका है। उल्लेखनीय कि गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साधे बैठी हुई है।

epmty
epmty
Top