ऑफलाइन परीक्षा का विरोध- छात्रों ने की तोड़फोड़ तो पुलिस ने दौड़ाया

ऑफलाइन परीक्षा का विरोध- छात्रों ने की तोड़फोड़ तो पुलिस ने दौड़ाया

प्रयागराज। ऑफलाइन परीक्षा कराने के विरोध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पिछले कई दिनों से चल रहा आंदोलन आज नारेबाजी एवं तोड़फोड़ तक पहुंच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी थामकर हुड़दंग मचा रहे छात्रों को दूर तक दौड़ाया। इस दौरान मची भगदड़ में कई छात्र गिरने से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच पुलिस द्वारा 3 छात्रों को हिरासत में लेते हुए पुलिस लाइन ले जाया गया है।


बृहस्पतिवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से कराई जा रही ऑफलाइन परीक्षा को लेकर इकट्ठा हुए छात्र छात्राओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और बाद में कक्षाओं में पहुंचकर वहां चल रहे शिक्षण कार्य को बंद करा दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं की ओर से यूनिवर्सिटी के कई विभागों में तोड़फोड़ भी कर दी गई। डीएसडब्ल्यू कार्यालय का घेराव कर छात्र छात्राओं की ओर से जबरदस्त नारे लगाए गए। तोडफोड और हंगामे का मामला थमता हुआ नहीं देख विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।


जिसके चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने हुड़दंग मचा रहे छात्र-छात्राओं को सड़क पर लाठियां फटकार कर दूर तक दौड़ाया। पुलिस की लाठी से बचने को भागते समय कई छात्र गिरकर घायल हो गए। घायल हुए सभी छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है। इस बीच पुलिस बल की ओर से भागदौड़ करते हुए 3 छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है। जिन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया है। फिलहाल यूनिवर्सिटी परिसर में पुलिस बल तैनात है और छात्र-छात्राएं काफी दूरी पर है। विश्वविद्यालय प्रशासन अब ऑनलाइन परीक्षा के बारे में कोई रास्ता निकालने की बात सोच रहा है।

epmty
epmty
Top