दिल्ली मेरठ सहारनपुर मार्ग पर 8 दिन प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन

दिल्ली मेरठ सहारनपुर मार्ग पर 8 दिन प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन

मेरठ। दिल्ली- मेरठ-सहारनपुर रेल मार्ग पर अगले दिनों तकरीबन 1 सप्ताह तक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा। कई ट्रेनें बीच रास्ते से ही वापस लौट कर जाएंगी, जबकि कई रेलगाड़ियां बदले गए मार्ग से यात्रियों को लेकर दौड़ेगी।

अंबाला मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र कादियान ने बताया है कि अगले 8 दिनों तक दिल्ली मेरठ सहारनपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा। पहले चरण में 23 फरवरी से 26 फरवरी तक देवबंद रुड़की नई लाइन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग और देवबंद रेलवे स्टेशन पर रूप लाइन पर काम होने की वजह से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा। दूसरे चरण में 27 फरवरी से 2 मार्च तक देवबंद रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चलेगा। ट्रेन निरस्त होने और बीच रास्ते से वापस जाने तथा बदले रास्तों से चलने के कारण रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ना संभावित है। प्रयागराज और सहारनपुर के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 26 फरवरी से 28 फरवरी तक मेरठ सिटी तक चलेगी। यह ट्रेन सहारनपुर मेरठ के बीच इन दिनों रद्द रहेगी। फाजिल्का दिल्ली एक्सप्रेस 27 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक अंबाला तक चलेगी। दिल्ली कालका एक्सप्रेस 26 फरवरी से 1 मार्च तक बीच रास्ते से ही वापस होगी।

चंडीगढ़ मदुरै एक्सप्रेस 24 फरवरी को अंबाला पानीपत नई दिल्ली और निजामुद्दीन के रास्ते चलेगी। इंदौर देहरादून एक्सप्रेस 26 फरवरी को शामली टपरी के रास्ते से निकलेगी। मुंबई सेंट्रल अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस 26 फरवरी से 27 फरवरी तक निजामुद्दीन नई दिल्ली पानीपत और अंबाला के रास्ते अपने गंतव्य तक जाएगी। योग नगरी ऋषिकेश कोचुवेली एक्सप्रेस 27 फरवरी को अंबाला पानीपत नई दिल्ली निजामुद्दीन के रास्ते होते हुए यात्रियों को लेकर जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top