मानेसर स्क्रैप में लगी आग में झुलसी एक महिला की मौत

मानेसर स्क्रैप में लगी आग में झुलसी एक महिला की मौत

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरूग्राम के मानेसर में फैले स्क्रैप के ढ़ेर में लगी भीषण आग से करीब एक एकड़ में बनी झुग्गियां जल कर राख हो गईं और एक महिला की मौत हो गयी और एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की करीब 70 गाडिय़ां मौके पर पहुंची। आग इतना विकराल रूप ले चुकी थी कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सफदरजंग अस्पताल के लिए रैफर किया गया है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव और एसडीएम गुरुग्राम अंकिता चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और आग से बेघर हुए लोगों को समीप के गांव में शिफ्ट किया गया है।

सेक्टर 6 में लगभग 30 एकड़ में फैले कबाड़ में सोमवार की रात आग लग गई। आंधी के चलते देखते ही देखते आग ने साथ ही बनी करीब 50 झुग्गियों को अपने आगोश में ले लिया। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के साथ एयरपोर्ट, मारुति कंपनी, होंडा कंपनी, रेवाड़ी, मेवात जिलों से भी दमकल विभाग की गाडिय़ां बुलाई गई। करीब 70 गाडिय़ों ने रातभर मशक्त कर आग पर काबू पाया। हादसे में एक महिला की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। शव को गुरुग्राम र्मोचरी में रखवा दिया है। वहीं एक व्यक्ति भी 30 प्रतिशत से अधिक झुलस गया। जिसको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में अपना घर गंवा देने वाले गरीब लोगों की मदद के लिए आसपास के ग्रामीण आगे आए और उनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था की। कांकरौला, मानेसर, नवादा और नाहरपुर कासन गांव के लोगों ने बेघर हुए लोगों को ठहराने के लिए गांव के ही कम्यूनिटी सेंटर और आसपास के इलाके में ठहरने की व्यवस्था कराई।

दुर्घटना के मामले में उपायुक्त निशांत कुमार यादव व एसडीएम गुडग़ांव अंकिता चौधरी मानेसर पहुंचे। डीसी ने बेघर हुए लोगों के लिए खाने की व्यवस्था करवाई है। उन्होंने कहा कि बेघर हुए लोगों के रहने की व्यवस्था होने तक इन्हें कांकरोला- भांगरोला गांवों के कम्यूनिटी सेंटर में रहने दिया जाएगा।

सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव के अनुसार इस मामले में एक अज्ञात महिला की मृत्यु होने की भी सूचना मिली है। अज्ञात मृत महिला का शव मोरचरी में रखा गया है। किसी परिजन के आने पर ही उसका पोस्ट्मार्टम किया जाएगा।

सं.शर्मा.संजय

वार्ता

epmty
epmty
Top