पिकअप व बस भिंडत में एक की मौत, इतने घायल- मचा कोहराम

श्रीगंगानगर। राजस्थान के बीकानेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर लूणकरणसर शहर में रविवार दोपहर पिकअप एवं रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई, जिसमें पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा बस के 11 यात्री घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लूणकरणसर के इंडेन गैस गोदाम के पास हुई घटना में मृतक की पहचान विशाल बोहरा निवासी सुजानगढ़ जिला चूरू के रूप में हुई है। घटना में गंभीर रूप से घायल एक महिला को लूणकरणसर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया।
हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंची टाइगर फोर्स की एंबुलेंस में लगे कटर से आधे घंटे तक अथक प्रयास कर पिकअप की बॉडी को काटा तथा ट्रैक्टर से टोचन कर पिकअप में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला। बस में सवार यात्रियों में 11 घायल हुए, जिसमें छ महिला, तीन पुरुष एवं दो बच्चे शामिल हैं।