शराब के ठेके पर हाथियों के झुंड को देखते ही दारू की चाहत हुई काफूर

शराब के ठेके पर हाथियों के झुंड को देखते ही दारू की चाहत हुई काफूर

हरिद्वार। शराब के ठेके पर दारू लेने के लिए पहुंचे ग्राहकों की शराब की चाहत उस समय पूरी तरह से काफूर हो गई जब हाथियों का एक झुंड शराब के ठेके पर पहुंच गया। हाथियों को देखते ही ग्राहक अपनी जान बचाने को मौके से भाग खड़े हुए। सेल्समैन भी दारू की चिंता छोड़ अपनी जान बचाने के चक्कर में लग गया।

दरअसल तीर्थ नगरी हरिद्वार में जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी बना हुआ है। हरिद्वार के जगदीशपुर क्षेत्र में लक्सर रोड पर स्थित शराब के ठेके पर बुधवार की देर शाम जब ठंड से निजात पाने के लिए ग्राहकों की शराब खरीदने के लिए भीड़ लगी हुई थी, उसी समय हाथियों का एक झुंड शराब के ठेके पर पहुंच गया। हाथियों के झुंड को देखते ही शराब खरीदने की चाहत में ठेके के बाहर खड़े दारू के शौकीनों में बुरी तरह से भगदड़ मच गइर्। दारू पाने की चाहत छोड़कर ग्राहक दारू के ठेके से भाग खड़े हुए। उधर सेल्समैन को भी अपनी चिंता सताने लगी और वह भी चुपके से ठेके की कुंडी बंद कर सुरक्षित स्थान पर चला गया। काफी देर बाद तक भी जब हाथियों का झुंड ठेके से रवाना नहीं हुआ तो वन विभाग को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने किसी तरह मशक्कत कर हाथियों के झुंड को जंगल के भीतर खदेड़ा।

epmty
epmty
Top