अधिकारियों ने जेल का किया निरीक्षण- एनजीओ के सहयोग से बांटे कंबल

अधिकारियों ने जेल का किया निरीक्षण- एनजीओ के सहयोग से बांटे कंबल

शामली। जिला सत्र न्यायाधीश गिरीश कुमार, जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक एवं सीजेएम शामली द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर स्थित जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित कोआवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बुधवार को न्यायाधीश शामली गिरीश कुमार वैश्य, जिला मजिस्ट्रेट शामली जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक एवं सीजेएम शामली अलका यादव द्वारा जनपद मुज़फ्फरनगर स्थित जिला कारागार में महिला व पुरूष जेल बैरिकों का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान जेल में बंद महिला/पुरूष कैदियों के लिए बने जिला कारागार के भोजनालय, चिकित्सा व्यवस्था हेतु अस्पताल, पुस्तकालय तथा कैदियों के रहने हेतु बने बैरकों की साफ-सफाई एवं रख-रखाव हेतु जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान जेल मे बंद कैदियों को एनजीओ के सहयोग से कंबल वितरण किये गये। महिला बंदियों द्वारा अपने हाथ से बनाये हुए कपडे के बने थैले भेंट स्वरूप अधिकारियों को प्रदान किये गये। महिला/पुरूष बंदियों को स्वस्थ रहने हेतु योग करने की सलाह दी ।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों में बहुत से बंदी ऐसे होते है जो बहुत ही गरीब एवं मदद की दरकार वाले होते है, ऐसे बंदियों को सामाजिक संस्थाओं/सम्मानित व्यक्तियों द्वारा समय-समय पर मदद मिलती रहती है। आज समाजसेवी संस्था की ओर से जरूरतमंद बंदियों में गर्म कम्बल वितरित किये गये है। मैं, ऐसी सभी संस्थाओं/सामाजिक व्यक्तियों का ह्रदय से धन्यवाद प्रकट करता हॅू। साथ ही आशा करता हूॅ कि सभी का यह सहयोग निरन्तर बना रहे।

इस निरीक्षण के दौरान उपरोक्त अधिकारियों के अतिरिक्त जेल अधीक्षक सीतराम शर्मा, जेलर कमलेश सिंह आदि मौजूद रहे ।

epmty
epmty
Top