कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के तहत अफसर लाभार्थियों को करेंगे प्रशिक्षित

कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के तहत अफसर लाभार्थियों को करेंगे प्रशिक्षित

मुजफ्फरनगर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा वर्ष 2024-25 में कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत (50) अनुसूचित (एस0सी0एस0पी0) दर्जी व ब्यूटी पार्लर तथा सामान्य वर्ग के (25) लाभार्थियों को दर्जी हेतु चयन उपरान्त मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र नजीबाबाद (बिजनौर) द्वारा तहसीलस्तर/ब्लाकस्तर/जनपद स्तर पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है। इसे बोर्ड के वेबसाइट पर www.upkvib.gov.in पद की ऑनलाईन सेवाओं के अन्तर्गत ‘‘जागरूकता एंव प्रशिक्षण कार्यक्रम सॉफ्टवेयर‘‘ के नाम से अपलोड़ किया गया है।

(अ)-नियम/शर्तें निम्न है।

1-आवेदक की आयु 18 वर्षसे 45 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।

2-प्रशिक्षण स्थल पर निःशुल्क भोजन, आवास व मानदेय की व्यवस्था लागू होगी।

3-प्रशिक्षण निम्न टेªड-दर्जी, ब्यूटी पार्लर ।

(ब)-अपेक्षित दस्तावेज- आधारकार्ड, बैंक खाता, शैक्षिक योग्यता, जातिप्रमाण पत्र एंव निवास का प्रमाण पत्र की प्रति, आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक है।

‘‘इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र www.upkvib.gov.in पर ऑन-लाईन कर कार्यालय में दिंनाक 25 सितम्बर 2024 तक जमा करा सकते है।‘‘

अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नं0 - 7408410817, 8881991043 से सम्पर्क कर सकते है।

Next Story
epmty
epmty
Top