मेटरनिटी लीव के लिए घूस लेने वाला कार्यालय लिपिक किया निलंबित

मेटरनिटी लीव के लिए घूस लेने वाला कार्यालय लिपिक किया निलंबित

अयोध्या। शिक्षा विभाग उपनिदेशक कार्यालय में तैनात कार्यालय सहायक अनुराग खरे द्वारा जिले के मिल्कीपुर ब्लॉक स्थित राजकीय विद्यालय गढ़ा में तैनात शिक्षिका जया सिंह से 3 हजार रुपये घूस लेकर मेटरनिटी लीव संस्तुति करवाने के संबंध में की गई जांच में दोषी पाये जाने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पांडेय की संस्तुति पर आज बाबू को निलंबित कर दिया गया।

पीड़ित शिक्षिका जया सिंह ने बताया कि गर्भवती होने के कारण डिलीवरी का समय नजदीक होने पर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसके द्वारा कार्यालय सहायक अनुराग खरे को छुट्टी के संबंध में प्रार्थना पत्र सौंपा गया था। छुट्टी संस्तुति कराने के सापेक्ष कार्यालय सहायक द्वारा उससे 3 हजार रुपये घूस की मांग भी की गई थी। इस घूस को मजबूरी के चलते जया सिंह द्वारा लिपिक को दिया भी गया था, परंतु पैसा लेने के बाद भी ऑडिट में तमाम कमियां निकाल कर उनको छुट्टी देने से मना कर दिया गया। जिसकी शिकायत उसने संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पांडेय से करने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पांडेय द्वारा शिकायत को सही पाए जाने पर व सरकारी सेवा नियमावली के उल्लंघन पर कार्यालय सहायक द्वारा पूर्व में भी कई ऐसे मामले संज्ञान में आने के बाद कार्यालय सहायक अनुराग खरे को निलंबित करने का आदेश उप शिक्षा निदेशक को दिया गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक के आदेशों के पश्चात कार्यालय सहायक अनुराग खरे को निलंबित कर दिया गया। निलंबन के आदेश में आदेशित है कि निलंबित कार्यालय सहायक को निलंबन की समाचार आधा वेतन भुगतान ही होता रहेगा।

epmty
epmty
Top