नूंह हिंसा के बाद मिली राहत और प्रशासन ने किया...

नूंह हिंसा के बाद मिली राहत और प्रशासन ने किया...

चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह जिले में शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद लगाए गए कर्फ्यू में जिला प्रशासन ने ढील देने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान गौ रक्षक कहे जाने वाले मोनू मानेसर को लेकर हिंसक झड़प हो गई थी। नूंह में हिंसा होने के बाद हरियाणा के आसपास के इलाकों में भी तनाव बढ़ गया था। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने नूंह में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के साथ-साथ कर्फ्यू लगा दिया गया था।

अब धीरे-धीरे जब माहौल शांत हो रहा है तो जिला प्रशासन ने जहां इंटरनेट सेवाओं की बहाली शुरू कर दी है वही नूंह में आज से 14 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी जा रही है। जिला प्रशासन के मुताबिक नूंह में 14 व 15 अगस्त को सुबह 6 से रात के 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। कर्फ्यू में ढील मिलने से स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी।











epmty
epmty
Top