रोडवेज बस के साथ अब ई रिक्शा में महिलाओं को मुफ्त सफर की पेशकश

मेरठ। रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर की सीएम की सौगात के बाद अब होमगार्ड ने अपनी ई रिक्शा में महिलाओं को मुफ्त सफर की पेशकश की है। होमगार्ड ने रक्षाबंधन के उपलक्ष में अपनी ई-रिक्शा में महिलाओं को 3 दिन मुफ्त सफर का ऐलान किया है।
रविवार को मेरठ के होमगार्ड अरविंद ने रक्षाबंधन के मौके पर अगले तीन दिनों तक अपनी ई-रिक्शा में महिलाओं को मुफ्त सफर की सौगात देने की पहल की है।
रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को मुफ्त सफर का गिफ्ट देने वाले होमगार्ड अरविंद ने ऐलान किया है कि वह 18 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक महिलाओं को अपने ई रिक्शा में मुफ्त सफर करायेंगे।
इसके लिए होमगार्ड ने बाकायदा अपने ई रिक्शा पर तीन दिनों की इस छूट के ऑफर का बैनर भी लगाया है और अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है जिससे महिलाएं उसके साथ संपर्क स्थापित करके उसकी ई रिक्शा में मुफ्त सफर की सुविधा प्राप्त कर सकें।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को दिए गए मुफ्त सफर के ऑफर के अंतर्गत केवल एक दिन के लिए महिलाओं को निशुल्क सफर का तोहफा दिया जाता है, वह भी केवल सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सौगात दी गई है। लेकिन होमगार्ड अरविंद ने अपना दिल बड़ा करते हुए महिलाओं को अपनी ई-रिक्शा में पूरे तीन दिन तक मुफ्त सफर करने का तोहफा दिया है।