अब शासन ने तबादला एक्सप्रेस में बैठाकर किये सीएमएस के ट्रांसफर

अब शासन ने तबादला एक्सप्रेस में बैठाकर किये सीएमएस के ट्रांसफर

लखनऊ। शासन की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस ट्रैक पर तेजी के साथ दौड़ते हुए ट्रांसफर किए गए अधिकारियों को इधर से उधर पहुंचा रही है। शासन ने उत्तर प्रदेश के 26 मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों के तबादले कर दिए हैं।


शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में बैठाकर उत्तर प्रदेश के 26 मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों का तबादला करते हुए उन्हें यहां से वहां भेजा गया है। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक रेनू पंत को वीरांगना अवंती बाई चिकित्सालय की सीएमएस नियुक्त किया गया है।

जिला महिला चिकित्सालय उन्नाव के सीएमएस के पद पर फोजिया अंजुम को तैनात किया गया है। रामपुर के जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस के रूप में अनवर सादात को तैनाती दी गई है। भावना शर्मा को टीबी संपूर्ण चिकित्सालय प्रयागराज का सीएमएस नियुक्त किया गया है। निर्मला कुमारी जिला महिला चिकित्सालय रायबरेली की नई सीएमएस नियुक्त की गई है।


डॉक्टर शोभावती को जिला महिला अस्पताल मथुरा के सीएमएस की कमान सौंपी गई है। जगबीर वर्मा को मलखान जिला चिकित्सालय अलीगढ़ का सीएमएस बनाया गया है। जिला महिला चिकित्सालय झांसी के सीएमएस के रूप में राजनारायण की तैनाती की गई है। तबादला किए गए सीएमएस की सूची इस प्रकार है।

Next Story
epmty
epmty
Top