अब लॉकडाउन में फिर से बढ़ोतरी-1 जून तक बढी पाबंदियां
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की तेजी से आगे बढ़ती रफ्तार में आई कमी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार की ओर से राज्य में लगाए गए लाॅकडाउन को और आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर अब 1 जून तक कर दी गई है।
बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र में राज्य सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के सकारात्मक परिणामों को देखते हुए उद्धव सरकार ने लॉकडाउन की अवधि में और अधिक बढ़ोतरी कर दी है। लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए और आगे बढ़ाते हुए अब इसे 1 जून तक कर दिया गया है। लाॅकडाउन के दौरान पहले की तरह पाबंदियां लागू रहेगी। उद्धव सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी किये गये आदेशों के तहत महाराष्ट्र में एंट्री करने के लिए कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होना अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से जारी की गई नई कोविड-19 गाइडलाइन के मुताबिक आरटीपीसीआर की टेस्ट रिपोर्ट में संबंधित के नेगेटिव होने पर ही लोगों को अब महाराष्ट्र में एंट्री मिल सकेगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र की उद्धव सरकार की ओर से राज्य में लगातार बढ़ते संक्रमित मरीजों के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है। जिसमें अभी तक कई बार विस्तार करते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा चुका है। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए की जा रही टेस्टिंग के सदपरिणाम मिलने पर सरकार लॉकडाउन की अवधि को लगातार आगे बढ़ा रही है। सरकार की कोशिश है कि राज्य में तेजी के साथ फैल रहे कोरोना का हाहाकार किसी तरह से थम जाए।