अब हरिद्वार में हर की पैडी कॉरिडोर- ऐसा दिखाई देगा नजारा

अब हरिद्वार में हर की पैडी कॉरिडोर- ऐसा दिखाई देगा नजारा

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार अब काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर हरिद्वार में हर की पौड़ी कॉरिडोर विकसित करने जा रही है। जिसका वर्ष 2024 में निर्माण आरंभ होने की उम्मीदें हैं। कॉरीडोर में अलग-अलग पांच प्रोजेक्ट चलाए जाएंगे। हरकी पैड़ी पहुंचने वाले रास्तों को चौड़ा कर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा, जिससे हरिद्वार का हर की पैड़ी कॉरीडोर इलाका आने वालों को दूर से ही मनमोहक लगे।

रविवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया है कि तीर्थ नगरी हरिद्वार में हर की पैड़ी कॉरीडोर विकसित करने के लिए आरएफपी यानी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल बनकर तैयार हो चुका है। मैकेनाइज संस्था बनने वाले कॉरिडोर में होने वाले कामों को अंतिम रूप दे रही है। जल्द ही कॉरिडोर विकसित करने के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति कर दी जाएगी। कंसल्टेंट द्वारा हर की पेडी कॉरिडोर के डिजाइन और प्लानिंग का कार्य पूरा होने के बाद कोरिडोर की डीपीआर बनाई जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया है कि हर की पेडी कॉरिडोर बनाने का मुख्य उद्देश्य तीर्थ नगरी हरिद्वार को और अधिक खूबसूरत बनाना है। हमारी योजना लोगों को उजाड़ने की नहीं है। जिलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा है कि हर की पैडी कॉरिडोर विकसित करने के लिए अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा। कॉरीडोर विकसित करने की योजना सबकी सहमति लेकर बनाई और क्रियान्वित की जाएगी।

epmty
epmty
Top