अब कोर्ट में उठी ज्ञानवापी के बाकी तहखानों के ASI सर्वे की मांग

अब कोर्ट में उठी ज्ञानवापी के बाकी तहखानों के ASI सर्वे की मांग

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाना में अदालत के आदेशों के बाद पूजा पाठ आरंभ होने से उत्साहित हुए हिंदू पक्ष ने अब ज्ञानवापी के बाकी बचे सभी तहखानों का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एजेंसी से सर्वे करने की डिमांड उठाई है। अदालत ने इस बाबत दाखिल की गई अर्जी पर 6 फरवरी को सुनवाई करने का दिन मुकर्रर किया है।

सोमवार को वाराणसी अदालत में पहुंचे हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में व्यास जी के तहखाना में कोर्ट के आदेश के बाद पूजा पाठ शुरू होने से उत्साहित होते हुए मांग उठाई है कि ज्ञानवापी में बाकी बचे समस्त तहखानों का भी वैज्ञानिक सर्वे कराया जाए, जिससे इस बात का पता लग सके कि इन तहखानों में पहले क्या था?

अदालत ने हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल की गई इस अर्जी पर अब 6 फरवरी दिन मंगलवार को सनी करने का दिन मुकर्रर किया है।

हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल की गई अर्जी में कहा गया है कि ज्ञानवापी के बाकी बचे तहखानों एवं दूसरे हिस्सों का भी दरवाजा खोलकर एएसआई सर्वे कराया जाए। वर्तमान ढांचे को बिना किसी क्षति पहुंचायें तहखाना के दरवाजों को खोलकर सर्वे किया जा सकता है।

epmty
epmty
Top