अब एक और मुस्लिम बाहुल्य मुल्क कंगाली के रास्ते पर- पाउंड हुआ..

अब एक और मुस्लिम बाहुल्य मुल्क कंगाली के रास्ते पर- पाउंड हुआ..

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरह अब एक और मुस्लिम बाहुल्य मुल्क कंगाली की राह पर तेजी के साथ चल निकला है। पश्चिमी एशिया में भूमध्य सागर के पूर्वी तट पर स्थित देश लेबनान की करेंसी की कीमत डालर के रूप में 100000 लेबनानी पाउंड के पार चली गई है।

पश्चिमी एशिया में भूमध्य सागर के पूर्वी तट पर स्थित मुस्लिम बाहुल्य देश लेबनान में भी अब पाकिस्तान की तरह आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। इस मुस्लिम बाहुल्य देश में 60 फ़ीसदी से ज्यादा आबादी मुस्लिमों की है।

अब इस देश के हालात ऐसे हो चुके हैं कि लेबनान की अधिकृत करेंसी पाउंड समानांतर बाजार में डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक और रिकॉर्ड तोड़ निचले स्तर पर पहुंच गई है। लेबनान की संकटग्रस्त मुद्रा मंगलवार को 100000 डालर के आंकड़े पर पहुंच गई है। संकटग्रस्त देश के बैंकों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से काले बाजार में डॉलर के मुकाबले लेबनानी पाउंड अभूतपूर्व ढंग से 100000 के आंकड़े पर पहुंच गया है। लेबनान में मुद्रा संकट की वजह से अब खाने-पीने और रोजमर्रा के सामान तथा ईंधन की कीमतें आसमान छू रही है।

epmty
epmty
Top