अब यूपी और एमपी के बाद इस राज्य में लगा नाइट कर्फ्यू

अब यूपी और एमपी के बाद इस राज्य में लगा नाइट कर्फ्यू

नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना वायरस के नए रूप ओमिक्रोन के दस्तक देते ही पाबंदियों का दौर वापस शुरू होता नज़र आ रहा है। भारत में भी इस जानलेवा कोरोना वायरस के खतरनाक ओमिक्रोन वेरिएंट के आ जाने से पाबंदियां लागू होने लगीं है। आपको बता दें कि देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 350 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों ने अपने यहां पाबंदियां लागू करना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। मध्य प्रदेश में भी नए वेरिएंट के खतरे को भांपते हुए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया जा चुका है।

इनके अलावा गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी नाइट कर्फ्यू और पाबंदियां लागू की गई है। गुजरात के आठ महानगरों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है। सभी आठ महानगरों में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक बेवजह बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। हरियाणा में भी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार भी कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है।

महाराष्ट्र में भी रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया है। राज्य में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। इतना ही नहीं महाराष्ट्र में एक जगह पर पांच से ज्यादा लोगों की एक साथ मौजूदगी पर भी पाबंदी लगाई गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राज्य में पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है। बघेल सरकार ने राज्य में धार्मिक और सामाजिक त्यौहार में 50 फीसदी व्यक्तियों को ही भाग लेने की इजाजत देने का फैसला किया है।



epmty
epmty
Top