अब साल में दो मर्तबा होगी 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा

अब साल में दो मर्तबा होगी 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक परिषद की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा साल में दो मर्तबा कराने की योजना पर सहमति बन गई है। समूचे सिलेबस की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा जनवरी एवं अप्रैल महीने में हुआ करेगी।

केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2025- 26 से सीबीएसई में नया पैटर्न लागू करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिसके चलते नए पैटर्न के अंतर्गत सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं की पहले बोर्ड परीक्षा जनवरी 2026 और इसी सत्र की दूसरी बोर्ड परीक्षा अप्रैल 2026 में होगी।

बनाई गई योजना में साफ तौर पर कहा गया है कि दसवीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के पास दोनों परीक्षाओं में शामिल होने का विकल्प रहेगा। छात्र अगर चाहता है तो वह दोनों अथवा किसी एक परीक्षा में अपनी सुविधा अनुसार बैठ सकेगा। दोनों परीक्षा देने वाले छात्र बेहतर प्रदर्शन के रिजल्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा इस बाबत देश भर के 10000 से अधिक स्कूलों के प्रिंसिपलों के साथ ऑनलाइन एवं फिजिकल मीटिंग करते हुए उनसे उनकी राय ली गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top