कांग्रेस नेताओं की नूंह में नो एंट्री- पुलिस ने रोका रास्ता- बोले SP..

कांग्रेस नेताओं की नूंह में नो एंट्री- पुलिस ने रोका रास्ता- बोले SP..

चंडीगढ़। कांग्रेस नेताओं के लिए नूंह में नो एंट्री डिक्लेअर करते हुए पुलिस ने हिंसा का जायजा लेने जा रहे कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल का रास्ता रोक लिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में धारा 144 लगी हुई है। इसलिए कांग्रेसी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को नूंह में एंट्री नहीं दी जा सकती है। मंगलवार को हरियाणा में पिछले दिनों हुई हिंसा का जायजा लेने के लिए नूंह जा रहे कांग्रेसी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने गांव बाईका डंडा में रास्ता बाधित करते हुए रोक लिया है।


कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल कार्यकारी अध्यक्ष उदय भान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, जितेंद्र भारद्वाज, महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव एवं बीवी बत्रा आज नूंह में हुई हिंसा का जायजा लेने के लिए जा रहे थे। पलवल रोड पर पहले से ही बैरिकेडिंग करने वाली पुलिस ने नूंह के पुन्हाना विधायक मोहम्मद इलियास की गाड़ी को भी रोक लिया। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि जनपद में धारा 144 लगी हुई है। इसलिए कांग्रेसी नेताओं को आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। प्रशासन का कहना है कि वह लगातार पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। यदि राजनीतिक दलों के नेताओं का दौरा हुआ तो प्रशासन के ऊपर काम का बोझ बढ़ जाएगा।

epmty
epmty
Top