नीतीश कुमार ने खोला राज,क्यों रखा उनका नाम क्विंटलिया बाबा

नीतीश कुमार ने खोला राज,क्यों रखा उनका नाम क्विंटलिया बाबा

पटना । जनता दल यूनाइटेड सुप्रीमो व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वर्चुअल रैली के साथ अपने चुनावी अभियान का आगाज किया। नीतीश कुमार ने पटना स्थित जेडीयू मुख्यालय में बने नवनिर्मित कर्पूरी सभागार के मंच से रैली को संबोधित किया। इसे पार्टी ने निश्चय संवाद का नाम दिया। रैली के दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के दौरान किए गए कार्यों को बताया, साथ ही लोगों से इसको लेकर सजग व सतर्क रहने की अपील की। आपदा राहत के अन्य कार्यों की चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि क्यों लोगों ने उनका नाम क्विंटलिया बाबा रखा दिया था। उन्होंने नाम लिए बिना आलोचकों की भी खबर ली। विदित हो कि कोरोना जांच व अन्य मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान की आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है।

जेडीयू की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर किए जा रहे सरकार के काम की आलोचना करने वालों की खबर ली। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा स्पष्ट था। ज्ञात हो कि बिहार में कोरोना के इलाज व जांच को लेकर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार को घेरते रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कोरोना को लेकर कुछ लोग बगैर जानकारी कुछ भी बोलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वे उसपर ध्यान नहीं देते हैं, काम करते हैं। बहुत लोगों को काम कम, प्रचार ज्यादा चाहिए।

epmty
epmty
Top