नौंवी कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या

नौंवी कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के बहसूमा कस्बे में नौंवी कक्षा के एक छात्र की उसके साथी ने ही गोली मारकर हत्या कर दी।

प्रथम दृष्टया पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग मानकर जांच कर रही है जबकि छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया गया है। भाई की हत्या की खबर सुनकर उसकी बहन ने ऊपर से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बहसूमा कस्बे के नवजीवन इंटर कालिज में आज सुबह सैफपुर फिरोजपुर निवासी कक्षा नौंवी का छात्र 13 वर्षीय नितिन आज सुबह अपना रिजल्ट लेकर कालिज से बाहर निकला था। इसी दौरान उसकी कक्षा में पढ़ने वाले 13 वर्षीय वंश सामने आ गया और तमंचा नितिन के सीने से सटा कर गाेली मार दी,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद हत्याराेपी फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी लेकिन घर पर ताला डालकर तमाम परिजन भी फरार हो गये। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर जबरदस्त हंगामा किया। पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top