पटरी से उतरने के बाद मालगाड़ी के नौ डिब्बे पलटे रेल सेवा बाधित

पटरी से उतरने के बाद मालगाड़ी के नौ डिब्बे पलटे रेल सेवा बाधित

भुवनेश्वर । ओडिशा में अंगुल और तालचर के बीच एक मालगाड़ी के नौ डिब्बे पटरी से उतरने के बाद पटलने से ढेंकनाल-संबलपुर रेल खंड में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

पूर्वी तटीय रेलवे ईसीओआर सूत्रों ने कहा कि फिरोजपुर से खुर्दा रोड जाने वाली मालगाड़ी रात दो बजे अंगुल स्टेशन से निकली और तालचर रोड से लगभग दो किमी दूर अंगुल और तालचर रोड के बीच लगभग दो बजकर 35 मिनट पर पटरी से उतर गई।

मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से पलटने धेंकनाल-संबलपुर रेल खंड में ट्रेन सेवा प्रभावित हुई। जिससे रेलवे प्राधिकरण को कुछ ट्रेनों को रद्द, मार्ग में परिवर्तन, शॉर्ट टर्मिनेट और ट्रेन के समय को पुनर्निर्धारित करना पड़ा। खुर्दा रोड मंडल रेल प्रबंधक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मरम्मत और पटरी से उतरने के कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

रेलवे सूत्रों ने कहा कि पटरी से मालगाड़ी के डिब्बे उतरने का प्रथम दृष्टया कारण अचानक आई बाढ़ के कारण बैंक स्लिप-ऑन बॉक्स ब्रिज को माना जा रहा है। बॉक्स गिर्डर हालांकि बरकरार है लेकिन दोनों तरफ की रिटेनिंग वॉल क्षतिग्रस्त हो गई है। अंगुल की ओर से बाईं ओर पुल के पास जाने वाला ट्रैक बाढ़ के कारण बह गया है। एक क्रेन संबलपुर से अंगुल की ओर से और खुर्दा रोड से दूसरी क्रेन तालचर की ओर से इंजन और फिर डिब्बों को हटाएगी।

epmty
epmty
Top