NIA की ISI एजेंट कलीम के घर रेड- परिजनों से पूछताछ-संदिग्ध सामान..

NIA की ISI एजेंट कलीम के घर रेड- परिजनों से पूछताछ-संदिग्ध सामान..

शामली। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा आईएसआई एजेंट कलीम के घर दबिश देते हुए तकरीबन 4 घंटे से भी ज्यादा देरी तक परिजनों से पूछताछ की गई है। छापामारी के दौरान कुछ सामान को भी एनआईए टीम द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है।

मंगलवार को नेशनल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर शामली के नौकुआं रोड पर रहने वाले आईएसआई एजेंट कलीम के आवास पर छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया है। पिछली 17 अगस्त को एसटीएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया कलीम आईएसआई का एजेंट है और वह पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट दिलशाद मिर्जा के संपर्क में है । कलीम का भाई तहसीन भी इसी के संपर्क में होना बताया गया है, जो इस समय फरार चल रहा है।

इसी साल की 17 अगस्त को एसटीएफ एवं पुलिस द्वारा शामली के नौ कुआं रोड के रहने वाले कलीम को पकड़ा गया था। व्हाट्सएप पर भारत के सैन्य इलाकों के अलावा कुछ अन्य स्थानों के फोटो भी इन दोनों भाइयों द्वारा पाकिस्तान भेजे गए थे।

एनआईए द्वारा की जा रही जांच में सामने आया था कि सहारनपुर का रहने वाला युसूफ शामशी भी इन दोनों के संपर्क में रहकर इन्हें फर्जी सिम उपलब्ध करा रहा था।

मंगलवार की सवेरे एनआईए की टीम ने कोतवाली में आमद दर्ज कराते हुए स्थानीय पुलिस को साथ लेकर कलीम के घर दबिश दी और यहां पर टीम के सदस्यों ने कलीम के माता-पिता एवं अन्य परिजनों से तकरीबन 4 घंटे तक गहन पूछताछ की। इस दौरान एनआईए की टीम द्वारा एक बैग तथा कुछ अन्य सामान भी अपने कब्जे में लिया गया है। फरार चल रहे आरोपी तहसील के बारे में भी एनआईए की टीम द्वारा इस दौरान जानकारी हासिल की गई है। पूछताछ और कई जानकारी जुटाने के अलावा बरामद हुए सामान को लेकर टीम दिल्ली के लिए लौट गई है।

epmty
epmty
Top