चुनाव का ऐलान- केरल में 2 मई किसके सर सजेगा ताज

नई दिल्ली। केरल की 140 विधानसभा सीटों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोडा ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि केरल में एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को नतीजे आयेंगे। केरल के पुलिस पर्यवेक्षक दीपक मिश्रा होंगे।
2016 के विधानसभा चुनाव में 140 सीटों में से एलडीएफ को 84, यूडीएफ को 47, भाजपा को 1 व बाकी सीटें अन्य के खातों में गई थीं। केरल में कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार बनी थी और मुख्यमंत्री के रूम में पिनाराई विजयन ने शपथ ली थी।
Next Story
epmty
epmty