चौकीदार के घर में बच्चों के शव मिले खून से लथपथ

चौकीदार के घर में बच्चों के शव मिले खून से लथपथ
  • whatsapp
  • Telegram

जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव के रावेर तहसील में एक केले के खेत के पास चौकीदार के घर में पांच से 14 वर्ष के चार बच्चों की बर्बरता से हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक बच्चों की शिनाख्त हो चुकी है जिनके नाम सविता मेहताब भिलाला (14), राहुल भिलाला (11), अनिल भिलाला (आठ) और सुमन एर्फ नानी भिलाला (पांच वर्ष) हैं।

रावेर तहसील के मनयारवाड़ा के कृषक शेख मुस्तफा जब शुक्रवार को सुबह अपने खेत में पहुंचे और चौकीदार के घर पर गये तो देखा के बच्चों के शव खून से लथपथ पड़े हैं। इसके बाद शेख ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मध्य प्रदेश के खरगोन जिला के गांधी इलाके के मेहताब गुलाबसिंह भिलाला मुस्तफा शेख की खेती की रखवाली करते हैं और वहीं पर वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। मेहताब अपनी पत्नी और बड़े लड़के के साथ गांव गये हुए हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेहताब के बड़े लडके ने अपने कुछ दोस्तों को घर की देखरेख करने को कहा था। पुलिस ने इस मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top