केमिस्ट एसोसिएशन की मांग पर अब इतने समय खुलेगा दवा बाजार

केमिस्ट एसोसिएशन  की मांग पर अब इतने समय खुलेगा दवा बाजार
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ भाजपा नेता एवं डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन श्रीमोहन तायल के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान से उनके निवास पर मिला एवं जिला परिषद बाजार सहित होलसेल मार्केट को 1 हफ्ते में 4 दिन और वो भी 4 घंटे बाजार खोलने पर व्यापारियों के सामने आ रही कठिनाइयों की जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को दी ।



डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन ने बाजार खुलने के मात्र 4 घंटे में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने में आ रही समस्याओं के बारे में भी बताया और मांग की दवा का थोक बाजार 4 घंटे के बजाय 6 घंटे खुलना अति आवश्यक है, जिससे दुकानदार ट्रांसपोर्ट से भी अपना माल मंगाकर,रिटेलर्स को भी सही तरह से उपलब्ध करा दें और कोरोना जैसी महामारी को मात देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस की अपील भी मेंटेन की जा सके। इस पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने तत्काल ही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से वार्ता कर समस्या के बारे में अवगत कराया एवं त्वरित समाधान करते हुए जिला परिषद मार्केट को 6 घंटे खोलने का निर्देश दिया, आश्वासन में कहा गया की कल यानी 3 मई से दवा का थोक बाजार 6 घंटे खोला जाएगा । डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन श्रीमोहन तायल, महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, संजीव चौधरी, अमित चौधरी, मुकेश शर्मा, दीपक चौधरी, आदित्य कुमार, संगठन मंत्री संजीव वर्मा, उपाध्यक्ष रामवीर चौधरी, रोहित सिंघल, संजय बंसल, राजेश जुनेजा, अम्मू (शिवा मेडिकोज) आदि उपस्थित रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top