विजिलेंस टीम को बैरंग लौटाया, गन्ना भुगतान के बाद होगा विद्युत के बकाए बिल का भुगतान

मुजफ्फरनगर। विजिलेंस एवं विद्युत विभाग की संयुक्त टीम का गांव रोहाना खुर्द मे गांव के विद्युत बिल बकाएदारो के यहां छापामार कार्रवाई का भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में किसानों ने जमकर विरोध किया। किसानों ने कहा कि बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान के बाद ही बिजली के बकाया बिल का भुगतान गांव में कैंप लगाकर करा दिया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन चेतावनी दी कि किसानों व गरीबों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इनके सम्मान के लिए भाकियू हर लड़ाई लड़ने को तैयार है।
बता दें कि आज तहसील सदर क्षेत्र के गांव रोहाना खुर्द में विद्युत विभाग एवं विजिलेंस की संयुक्त टीम ने गांव रोहाना के बकाया बिल उपभोक्ताओं के यहां छापामार कार्रवाई आरम्भ की तो गांव में हड़कंप मच गया। विद्युत विभाग की विजिलेंस द्वारा छापेमारी करने की सूचना जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। भाकियू नेताओं ने गांव में पहुँचकर टीम द्वारा बिजली बिल की बकाया वसूली के लिए की जा रही छापामार कार्रवाई का जमकर विरोध किया। भाकियू नेताओं ने कहा कि जब तक किसानों को बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक किसान विद्युत विभाग का बकाया बिल का भुगतान करने में असमर्थ है। उन्होंने कहा यदि विद्युत विभाग द्वारा बिल वसूली के लिए जबरन कार्यवाही की जायेगी तो भाकियू सड़कों पर उतरकर हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। भाकियू नेताओं ने कहा कि प्रदेश में किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विजिलेंस टीम के प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि तहसील सदर क्षेत्र के गांव रोहाना खुर्द में बकाया बिल वक्ताओं के यहां विद्युत विभाग टीम के संयुक्त कार्रवाई की जा रही थी, इसी दौरान गांव मे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा बकाया बिल उपभोक्ताओं के यहां कार्रवाई का विरोध किया था। भाकियू एवं गांव के बकाया बिल उपभोक्ताओं ने बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान के बाद विद्युत विभाग का बकाया बिल भुगतान गांव में ही विभाग द्वारा कैंप लगाकर जमा कराने की मांग की है। लम्बी जद्दोजहद के बाद टीम बिना कार्रवाई के बैरंग लौट गयी।