द एसडी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनायी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

द एसडी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनायी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

मुजफ्फरनगर। द एसडी पब्लिक विद्यालय में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर कन्हैया व राधा के रूप में सजकर आये बच्चों ने सबका मन मोह लिया। इन बच्चों ने श्रीकृष्ण के गीत बांसुरी की धुन पर नृत्य करके माहौल को कृष्णमयी बना दिया। बच्चों की प्रस्तुति देखकर बड़ो-बड़ों ने अपने दांतो तले अगुली दबा ली।


इस अवसर पर एक नन्हे बच्चे द्वारा प्रस्तुत कविता-

भारत के महाभारत में कृष्ण तुम्हें आना ही होगा।

फिर से धरती पर शान्ति का शंख बजाना ही होगा।

ने तो ईश्वर के अवतार की आवश्यकता का सजीव चित्र ही प्रस्तुत कर दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नीलम माहना ने जन्माष्टमी की बधाई देते हुए बच्चों के उत्साह की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चों का जोश उनमें भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम का दृष्टांत प्रस्तुत करता है। प्रधानाचार्य नीलम माहना ने कहा कि आज की पीढ़ी को श्रीकृष्ण के गीता उपदेश का श्रवण तथा मनन करना चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top