एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में ओरिएन्टेशन प्रोग्राम आयोजित

एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में ओरिएन्टेशन प्रोग्राम आयोजित

मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में डिप्लोमा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिये आयोजित मार्ग दर्शक ओरिएन्टेशन प्रोग्राम शुभारंभ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष संस्था के अधिशासी निदेशक प्रो0 (डा0) एस0एन0 चौहान, प्राचार्य डा0 एके गौतम, सहित डा0 पीके पुन्डीर, व प्रो0 केजी गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में डिप्लोमा में नवप्रवेषित 120 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


इस अवसर पर संस्था के अधिशासी निदेशक डा0 एसएन चौहान ने कहा कि जागरूकता सफलता की कुंजी है। युवाओं को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ मानवीय मूल्यपरक शिक्षा का दिया जाना अति आवश्यक है। युवा जब मानवीय मूल्यों के प्रति संवेदनशील एवं सजग रहेगें, तभी वे एक अच्छे नागरिक, इंजिनियर, नेता, प्रशासनिक अधिकारी बन सकेगें, जिससे सारा समाज एवं राष्ट्र उत्तरोत्तर उन्नति के पथ पर बढ़ सकेगा। इस प्रतिस्पर्धा के युग में अनेक चुनौतियाँ है जिनका मुकाबला मेहनत एवं सजगता से ही किया जा सकता है। समाज एवं शिक्षा का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। छात्रों को केवल उचित एवं उत्तम शिक्षा ही सफलता दे सकती है। उत्कृष्टता स्वयं सिद्व होती है। अतः उत्कृष्ट बनिये। कुशलता से किया कर्म ही योग है। छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों से तकनीकी एवं अन्य ज्ञान अर्जित करने की भूख पैदा करनी होगी। आज समाज नाॅलिज सोसाइटी की ओर बढ रहा है। ज्ञान ही सर्वोत्तम धन है। उन्होने कहा कि संस्थान में अध्ययन करते हुये अपने तीन वर्ष की अवधि में आपको अपना लक्ष्य सदैव याद रखना चाहिये। माता-पिता समाज व राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को सदैव स्मरण रखना चाहिये। लक्ष्य के प्रति समर्पण एवं जागरूकता आवश्यक है। छात्र प्रत्येक क्षण को उपयोगी बनायें। सफलता स्वयं कदम चूमेगी।

कालेज के डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रधानाचार्य डा0 पीके पुन्डीर ने कालेज द्वारा छात्र-छात्राओं के हित में उठाये गये कदमों की जानकारी देते हुए कालेज परिसर में किसी भी प्रकार की रैगिंग या गैर-अनुशासनात्मक गतिविधियों को रोकने के लिये उठाये गये प्रयासों का प्रेजेन्टेशन दिया। तथा छात्र-छात्राओं के मानसिक व शारिरिक विकास के लिये समय-समय पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के विषय में जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं के वैयक्तिक निखार के लिये पर्सनाॅल्टी डवलपमैंट की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कालेज के वरिष्ठ सही शिक्षकों का भी परिचय कराया गया तथा कालेज में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या से निबटने के लिये बनाई गई विभिन्न कमेटियों से परिचय कराया।


इस अवसर पर प्राचार्य डा0 एके गौतम ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन, दूर दृष्टि, कड़ी मेहनत व ईमानदारी को सफलता की कुँजी बताते हुए अपने लक्ष्य पर केन्द्रित करने पर जोर दिया।

चीफ प्राॅक्टर डा0 आरटीएस पुंडीर ने अनुशासन पर बल देते हुए कहा कि अनुशासन समस्या नहीं समाधान है। प्रो0 योगेश कुमार शर्मा ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कालरशिप के विषय में जानकारी दी। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेन्ट आफिसर अभिषेक राय ने आगामी दिनों में प्लेसमेन्ट के लिये आने वाली कम्पनियों के बारे में बताते हुए कालेज प्रषासन द्वारा प्लेसमेन्ट के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर प्रगति शर्मा ने किया। इस अवसर पर डा.विकास कुमार, पुनीत गोयल, विकुल कुमार, मुकुल कुमार, निलांशु गुप्ता, आशुतोष, शंशाक गोयल, सौरभ मित्तल, गिरधारी लाल, शुभम कश्यप, तेजराम सैनी, शिवानी कौशिक, दीपशिखा, राजेन्द्र कुमार, परवीन कुमार, संगीता अग्रवाल, मुरसलीन रहमान, ब्रजमोहन, आकाश कुमार, राजीव कुमार, संजय व दिनेष कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top