दिन निकलते ही चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या

दिन निकलते ही चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। सम्पत्ति के आपसी विवाद में चचेरे भाई ने शाहिद को दिन निकलते ही गोली मार दी। गोली लगने से घायल शाहिद पुत्र सफात खान को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिन निकलते ही गोली मारने की वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और सूचना मिलते हुए पुलिस अधिकारी भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये।

जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के ग्राम बघरा में दो परिवारों के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा था। आज दिन निकलते हुए मामूली कहासुनी के बाद अभियुक्त अजमत पुत्र नजर ने अपने चचेरे भाई शाहिद पुत्र सफात खान को गोली मार दी। गोली लगने से शाहिद घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजनों ने आनन-फानन में शाहिद को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दिन निकलते हुए गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग सकते में आ गये और घटना स्थल की ओर दौड़ पडे। इसी बीच किसी ने उक्त वारदात की सूचना पुलिस को दे दी। गोली मारने की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया और पुलिस अधिकारी भारी पुलिसबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मौके पर पहुंचे सीओ फुगाना सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच काफी दिनों से सम्पत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है, आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top