14 स्कूली वाहन सीज, 18 का चालान, बिना हेलमेंट व बिना सीट बैल्ट वाहन चला रहे 180 पर की कार्यवाही

14 स्कूली वाहन सीज, 18 का चालान, बिना हेलमेंट व बिना सीट बैल्ट वाहन चला रहे 180 पर की कार्यवाही

सहारनपुर। जिला अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय के निर्देश पर एआरटीओ ने मानक पूरा नहीं करने वाले 18 स्कूली वाहनों का चालान किया और 14 वाहनों को सीज कर दिया। इसके साथ ही 180 ऐसे वाहन चालकों का चालान भी किया गया है, जो बिना हैलमेट या सीटबैल्ट लगाये ही वाहन चला रहे थे।

एआरटीओ प्रवर्तन आरपी मिश्रा व यात्रीकर अधिकारी राकेश मोहन की संयुक्त कार्यवाही से वाहन चालकों सहित स्कूल संचालकों में हडकम्प मच गया। यातायात विभाग की टीम ने मानकों की अनदेखी करते हुए संचालित कथित रूप से 18 स्कूल वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। यातायात विभाग की टीम ने 14 वाहनों को सीज कर दिया गया है। सभी वाहन का फिटनेस, परमिट, टैक्स व इंशोरेंस एक्पायर होने के बाद भी सड़कों पर दौड़ रहे थे।

सूत्रो के अनुसार जिन वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है। वे रामपुर पब्लिक स्कूल, बिलकलिंटन स्कूल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों के नाम पर संचालित हो रहे थे। इस दौरान सम्भागीय परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल की टीम ने बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के चलने वाले 180 चालकों के खिलाफ कार्यवाही की।

एआरटीओ प्रवर्तन आरपी मिश्रा की मानें तो मानकों को पूरा नहीं करने वाले वाहनों को सड़कों पर नहीं चलने दिया जायेगा और जो बिना मानक पूरे किये अपने वाहनों को चलायेगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top